Vivo ने अपना एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन 120Hz Curved Edge वाला display के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो की काफी पावरफुल होने के कारण इस वक्त मार्केट में खूब ही ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इसमें आपको 6000mAh की बैटरी के साथ ही 80w का चार्जिंग सपोर्ट जैसी कई अन्य सुविधाएं मिलती है जो कि इस स्मार्टफोन को और भी बेहतर बनाने में अपना योगदान देती है।
Vivo Y200 5G डिस्प्ले फीचर्स
Vivo के इस Curved Edge डिस्प्ले वाले 5G स्मार्टफोन में 6.78इंच का तगड़ा AMOLED डिस्प्ले पेश किया जाता है जिसमें फुल एचडी रेजोल्यूशन 2400X180 पिक्सल और रिफ्रेश रेट भी 120Hz मिलती है इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में ही 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया जाता है।
Vivo Y200 5G बैटरी और स्टोरेज
Vivo Y200 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 चिपसेट की मदद से इस स्मार्टफोन को बहुत ही अच्छी तरह से चलाया जाता है। जिसमें आपको 8GB या फिर 12 जीबी रैम के साथ में 128जीबी, 256जीबी या फिर 512जीबी का दमदार इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं Vivo Y200 5G स्मार्टफोन पावरफुल ओरिजन OS4 पर आधारित है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक पावर देने के लिए 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 80w के फास्ट चार्जर से सपोर्ट होती है।
Vivo Y200 5G के बेहतरीन फीचर्स
Vivo Y200 5G में आपको स्पेशल फीचर्स के तौर पर इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी पार्ट Type C और वाई-फाई 6 जैसे अनेकों फीचर्स मौजूद मिलते हैं इस फोन का वजन 187 से 190 ग्राम के बीच में बताया जा रहा है।
Vivo Y200 5G Price In India
Vivo Y200 5G के इस पावरफुल स्मार्टफोन को 4 बेहद खास अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।जिसमें आपको 12जीबी+512 जीबी, 12जीबी+256जीबी, 8जीबी प्लस+256 जीबी और 8GB+128GB के ऑप्शन मिलते हैं। इस स्मार्टफोन की क़ीमत रेंज ₹18771 से लेकर ₹23470 रुपए के बीच में आती है। इस पावरफुल Vivo स्मार्टफोन में 120Hz कर्व्ड एज डिस्पले के साथ इस स्मार्टफोन में 80w चार्जिंग वाला बेहतरीन चार्जर और बैटरी की जाती है।
Let me know all the new mobiles