682KM की रेंज वाली Tesla के लुक वाली Mahindra की नई इलेक्ट्रिक कार बेहतरीन फीचर्स के साथ इस कीमत पर हुई लॉन्च

Mahindra BE 6e: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Mahindra काफी ज्यादा पॉपुलर कंपनी में से एक है जो अक्सर अपने मजबूत वाहनों के द्वारा भारत में काफी भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है। लोगों का भरोसा इसकी गाड़ियों पर काफी ज्यादा होने की वजह से महिंद्रा अक्सर अपनी नई-नई कार को मार्केट में उतारती रहती है जिसका लोगों को काफी ज्यादा प्यार भी मिल जाता है। ऐसे में ही महिंद्रा ने एक अपने एक नए ऐसे इलेक्ट्रिक  वाहन महिंद्रा BE 6e को मार्केट में मॉडर्न लुक के साथ उतारा है। यह एनवायरमेंट फ्रेंडली टेक्नोलॉजी से विकसित हुई कार है। इस SUV महिंद्रा में आपको एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। 

Mahindra BE 6e का स्टाइलिस्ट लुक 

महिंद्रा BE 6e का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक और बोल्ड काफी धांसू दिखता है जो आम तरह की एसयूवी से बिल्कुल ही अलग है। यह गाड़ी स्पोर्टी शेप में बहुत ही ज्यादा स्लिम लाइन लुक में आपको स्टाइलिस्ट फील करवा सकती है। गाड़ी में आपको फ्रंट में शार्प C-शेप्ड एलइडी जो इस गाड़ी को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देती है। आपको बताना चाहेंगे कि यह मॉडल महिंद्रा के द्वारा पेश किया जाने वाला न सिर्फ देखने में इतना शानदार मॉडल है बल्कि इसके मॉडर्न फीचर्स नए जमाने के लोगों को काफी आकर्षित करते है।

महिंद्रा BE 6e के आधुनिक फीचर्स 

महिंद्रा BE 6e नई टेक्नोलॉजी पर कन्वेनैंस के हिसाब से काफी ज्यादा एडवांस बनाई गई है इसे आज के मॉर्डन जमाने के लाइफस्टाइल को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इस गाड़ी में आपको 12.3 इंच के दो फ्लोटिंग डिस्प्ले भी देखने को मिलते हैं। यह सिस्टम आपकी गाड़ी की वाहन की हेल्थ ड्राइविंग और इंफोटेनमेंट फीचर्स आदि के बारे में जानकारी अपनी डिस्प्ले पर दिखाती है। इस गाड़ी में आपको एप्पल कारप्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो का तगड़ा सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है जिसकी वजह से आप मैप, कॉल और म्यूजिक को फोन से कनेक्ट करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। महिंद्रा BE 6e के स्मार्ट फीचर्स और सुपर स्टाइलिस्ट लुक आज के डैशिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है और मार्केट में यह कार बेहतर ऑप्शन बन जाती है। 

यह भी पढ़ें:  WagonR और Alto की छुट्टी करने Maruti Suzuki की 39km की माइलेज वाली धांसू कार इस दाम पर

682km की बेहतरीन रेंज मिलेगी इस शानदार SUV में 

महिंद्रा BE 6e के परफॉर्मेंस कि अगर हम लोग बात कर दे तो यह इस मामले में भी सभी तगड़ी कारों के मुकाबले काफी शानदार होने वाली है। इस गाड़ी में आपको बैटरी के लिए दो विकल्प मिलते हैं जिसमें 59kWh और दूसरा आपके यहां पर 79 kWh का मिलता है यह दोनों बैटरी आपको फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट सिस्टम के साथ मिलती है जिसमें आपको 175kW की रफ़्तार से चार्ज करने वाला चार्जर मिलता है। इसका सीधा मतलब है कि इस गाड़ी की बैटरी को आप मात्र 20 मिनट में 20 से 80% तक चार्ज कर सेक्टर है। इसके तगड़े फीचर्स की वजह से आप आसानी से लंबी यात्रा को इस गाड़ी के द्वारा तय कर सकते हैं। 

इस कार में मिलने वाली 69kWh वाली बैटरी को एक बार पूर्ण चार्ज होने के बाद 682 किलोमीटर तक ARAI-सर्टिफाइड रेंज हासिल की जाती है। लंबी दूरी तय करने के लिए इस कार का उपयोग करने पर आपकी यात्रा को यह आसान बनाती है। यह कार महिंद्रा BE 6e के इस एसयूवी मॉडल में आपको एफिशिएंट, रिलायबल और मॉडर्न फीचर्स के साथ सभी उपयोगी चीजें भी मिल जाती हैं जो इसके बेहतर होने का पूरा समर्थन करते है।

बैटरी क्षमता59kWh और 79kWh
चार्जिंग होने में समय 20 मिनट में 20% से 80% चार्ज
फास्ट चार्जिंग स्पीड175 kW

महिंद्रा BE 6e की एक्स शोरूम कीमत और डिस्काउंट 

अगर आप एक आधुनिक इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में है तो महिंद्रा BE 6e आपके लिए एक मॉडर्न बेहतर SUV हो सकती है क्योंकि इस कीमत की वजह से यह कार बहुत ही ज्यादा मिड रेंज में आपको भारत के मार्केट में 18.9 लाख रुपए में आसानी से एक्स शोरूम प्राइस के अनुसार मिल जाएगी। जो इसका बेस मॉडल होने वाला है जो लोग SUV को नए जमाने और आधुनिक टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए यह स्टाइलिस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल  रिलायबल और किफायती दाम पर सही बैठ सकता है। 

यह भी पढ़ें:  Jio ने अपना खुद ब खुद चार्ज होने वाली तगड़ी E साइकिल को मात्र 1499 रुपए में किया लॉन्च
About PM FREE YOJANA

PM Free Yojana वेबसाइट पर आपको महतारी वंदना योजना, सरकारी योजना और अन्य पीएम फ्री योजना के बारे में जानकारी और उनके संबधित खबरें सबसे पहले मिलेगी।

Leave a Comment