Realme ने इस वक्त मार्केट में लोगों की डिमांड को पूरा करते हुए Ringlight वाला स्मार्टफोन पेश कर दिया है।

इस स्मार्टफोन में कंपनी के द्वारा कैमरा के चारों तरफ वृताकार रिंग लाइट होती है।

जिसे फोटो लेते समय उपयोग करने पर आपकी तस्वीरों में रात को भी काफी अच्छी क्वॉलिटी आएगी।

Realme के इस स्मार्टफोन में नॉर्मल दिन में भी शानदार कैमरा और अब रात में भी काफी HDR फोटोज ले सकते है।

Realme Ring Camera 5G 250 मेगापिक्सल मुख्य और 50MP+50MP अन्य कैमरा है।

इस स्मार्टफोन में कैमरे में तगड़े फीचर्स और 40X तक ZOOM संभव है।

Realme Ring Camera 5G के एडवांस फीचर्स और कीमत आप आगे देख सकते है।