हनुमान जयंती या जन्मोत्सव?, महान संत ने दिया यह जवाब Hanuman Jayanti Or Hanuman Janmotsav 

आज हनुमानजी के भक्तो के लिए काफ़ी खास दिन है क्योंकि आज मंगलवार है और हनुमानजी का जन्मदिन भी है।

कई लोगो यह सोचते है कि आखिर आज हनुमान जयंती या फिर हनुमान जमोत्सव तो चलिए जानते हैं।

इस बात को जब हनुमान मंदिर के महंत डॉ. विवेक तांगड़ी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हनुमानजी और 7 चिरंजीवी इस धरती पर अमर है।

और हनुमानजी आज भी धरती पर सशरीर  विद्यमान है ऐसे में उनके लिए हनुमान जयंती का इस्तेमाल करना गलत होगा।

क्योंकि कोई महान आत्मा या महापुरुष इस धरती से चले जाते है तो उनके लिए जयंती शब्द का उपयोग होता है।

हनुमानजी के अमर होने और आज भी धरती पर मौजूद रहने की वजह से उनके लिए हनुमान जी का जन्मोत्सव शब्द का उपयोग करना चाहिए।