Oppo A58 5G Price In India: Oppo अपने नए-नए स्मार्टफोन की वजह से आए दिन चर्चा में बना रहता है इस कंपनी ने फिलहाल में अन्य कई कंपनियों को बेहतरीन स्मार्टफोन देने के मामले में पछाड़ रखा है। इस स्मार्टफोन कंपनी ने कुछ समय से इतने शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसे देखकर लोगों के दिलों में उस मोबाइल को खरीदने की चाहत पैदा हो जाती है।
इस लेख में हम आपको Oppo के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत बहुत कम है मगर इसके फीचर्स इतने लाजवाब है कि अगर आप इस मोबाइल को एक बार अच्छे से देख लेंगे और इसके फीचर्स को जान जाएंगे तो आपके मन में भी इसको खरीदने की चाहत जरूर जागेगी।तो चलिए इस Oppo A58 5G के बारे में अन्य जानकारी आपको देते हैं।
Oppo A58 5G स्मार्टफोन परफॉर्मेंस और डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में बेहतरीन प्रोसेसर के तौर पर Octa Core का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है और इसमें 6जीबी रैम भी दिया गया है जो बेहतर परफॉर्मेंस में अहम भूमिका निभाते है। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच(16.66cm) की बड़ी HD+डिस्प्ले दी जाती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर आपको 90 रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।
Oppo A58 5G स्मार्टफोन का कैमरा डीटेल्स
इस Oppo 5G स्मार्टफोन में बेहतर फोटो लेने के लिए मुख्य कैमरा में 50M जिसमे f/1.8, वाइड एंगल में 77° फील्ड View आता है। इसके साथ में आपको इस स्मार्टफोन पर मुख्य कैमरा के पास ही 2MP का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। Oppo A58 5G में सेल्फी के लिए 8MP दिया गया है।
Oppo A58 5G बैटरी और स्टोरेज
Oppo A58 में अच्छा बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh की धांसू बैटरी का इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा अगर इसके स्टोरेज के बारे में बताए तो इसमें RAM 6 GB दिया है वही ROM(इंटरनल स्टोरेज) 128GB मिलता है।
Oppo A58 5G Price In India
Oppo A58 5G के लाजवाब फीचर्स, स्टोरेज, कैमरा आदि के बारे मे हमने जानकारी दे दी है अब इसके प्राइस की बात कर लेते है क्योंकि किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले हमे यह जानना होता हैं कि यह हमारे बजट में है या नही। Oppo A58 5G Smartphone की कीमत इस वक्त मार्केट में 19,190 रुपए है।