महतारी वंदन योजना की अंतिम लिस्ट हुई जारी, यह है आखिरी लिस्ट इनको ही मिलेंगे 1000 रूपए, देखे अपना नाम

Mahtari Vandana Yojana Antim List Jari: छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना बीजेपी सरकार की एक महत्त्वपूर्ण योजना है इस योजना के बारे में सरकार ने मतदान से पहले बात की थी और जब छत्तीसगढ में बीजेपी की सरकार बन गई तो इस योजना को महिलाओ के कल्याण के लिए लागू कर दिया गया। इस योजना के आवदेन के पहले चरण को 5 से 20 फ़रवरी के बीच रखा गया था और यह आवेदन की प्रक्रिया अभी के समय पर बंद है।

महतारी वंदन योजना के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से कुल मिलाकर 70,26,352 आवेदन सरकार को प्राप्त हुए हैं आज के इस पोस्ट में हम आपकों इस योजना टीम के द्वारा ज़ारी की गई एक लिस्ट के बारे में जानकारी देने वाले है और आपको बताएंगे कि क्या आपका नाम इस सूची में आ सकता है या नही। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप कैसे महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची को देख सकते है।

महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची हुई जारी(Mahtari Vandana Yojana Antim Suchi Jari)

महतारी वंदन योजना में आवदेन करने वालो में से निकलकर सरकार के द्वारा इसकी अंतिम सूची को जारी कर दिया गया है यह लिस्ट गांव/शहर, आंगनवाड़ी, तहसील और वार्ड वाइज जारी की गई है। इस योजना के लिए कुल 70,26,352 महिलाओ ने आवेदन भरे थे उसमे से 11,771 महिलाओ के फॉर्म को आगे से रिजेक्ट कर दिया गया है अब आपको भी यह देखना होगा कि कही आपका फॉर्म भी तो रिजेक्ट नही हुआ है ना, इसके लिए आप अंतिम सूची को देख सकते है।

यह भी पढ़ें:  महतारी वंदन योजना की पहली किस्त का भुगतान स्थिति को चैक करे, नही आई है तो करे यह काम

केवल इन महिलाओं का नाम शमिल किया गया है लिस्ट में

इस योजना के लिए आवेदन के पहले चरण को पूरा कर दिया गया है जिसके लिए महिलाओ को 15 दिन तक का समय मिला था, इस 15 दिन के आवदेन समय में कुल 70 लाख 26 हजार 356 आवेदन जमा हुए और उसमे से 11 हजार 771 आवेदन फॉर्म को तो सरकार ने रिजेक्ट ही कर दिया, रिजेक्ट किए जानें वाले फॉर्म में कई गलतियां देखी गई है जैसे कि गलत जानकारी, झूठे दस्तावेज और गलत दस्तावेज अपलोड करना इसके अलावा कई अन्य कारणों से भी फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं।

आपका नाम लिस्ट में हुआ शमिल या नहीं, ऐसे करे जांच

इस जारी की गई लिस्ट में आपका नाम शमिल हुआ है या नही, यह पता करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि 7 मार्च को ही इसकी पहली किस्त आने वाली है तो इस लिस्ट में अपना नाम चैक करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-

  • इस लिस्ट में अपना नाम चैक करने के लिए सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाना है।
  • यहां पर आपको मेनू में ही “अंतिम सूची” करके एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आगे आपको अपना गांव/शहर, इलाका, जिला, वार्ड और आंगनवाड़ी आदि को सही से दर्ज कर देना है।
  • अब इन सबको सही से सिलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चैक कर सकते है।
  • अगर इसमें आपका नाम नही है तो इसी पेज के नीचे की तरफ एक “नेक्स्ट” विकल्प रहेगा और उसके बाद उसमे अपना नाम चैक करे इसी तरह से कई पेज होते है जिसमें अपना नाम चैक कर ले।
  • अगर आपको इसमें अपना नाम नही मिल रहा है तो आप सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए अपना नाम सर्च भी कर सकते हैं अगर फिर भी आपका नाम लिस्ट में नही आ रहा तो आपका नाम हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:  महतारी वंदन योजना के नए आवदेन हो गए शुरू, CG Mahtari Vandana Yojana New Registration Online

अगर आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया है तो आपको ज्यादा निराश होने की कोई जरूरत नही है क्योंकि छत्तीसगढ सरकार ने बताया है कि अगर आपका आवेदन इस बार नही हो पाया है तो अगले आवदेन चरण में आप अपना आवेदन भर सकते है।

लिस्ट में नाम होने के बावजूद रुक सकती है पहली किस्त

ऐसी जानकारी मिली है कि जिन महिलाओं ने आवेदन भरे है उनमें से 2,40,582 महिलाओ के खाते आधार से लिंक नहीं है अब यह सभी महिला अपने खातों को आधार कार्ड से लिंक करवाने में लगी हुई है और आप सबको बता दूं कि अगर आपका खाता आधार सी लिंक नहीं हुआ है तो आपकी पहली किस्त होल्ड की जा सकती है और जिन महिलाओं के आधार कार्ड और खाता लिंक हुआ है उन्हे 7 मार्च को ही अपनी पहली किस्त मिल जाएगी तो अगर आप भी चाहते है कि आपकी किस्त होल्ड ना हो तो जल्दी से ही अपना आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक करवा दे इसके साथ ही DBT भी एनेबल करवा ले।

महतारी योजना से जुड़ने के लिए महत्त्वपूर्ण सोशल मीडिया खाते

आधिकारिक वेबसाइटविजिट करें
पहली किस्त करे यहां से विजिट करें
हमारा Whatsapp Group ज्वॉइन करे ज्वॉइन करें
हमारा Telegram Channel ज्वॉइन करे ज्वॉइन करे
होमपेज विजिट करे

महतारी वंदन योजना से जुड़े अन्य महत्त्वपूर्ण पोस्ट

About PM FREE YOJANA

PM Free Yojana वेबसाइट पर आपको महतारी वंदना योजना, सरकारी योजना और अन्य पीएम फ्री योजना के बारे में जानकारी और उनके संबधित खबरें सबसे पहले मिलेगी।

Leave a Comment