Jio ने अपना खुद ब खुद चार्ज होने वाली तगड़ी E साइकिल को मात्र 1499 रुपए में किया लॉन्च

Jio E-Bike: भारत के अहम और सबसे बड़ी टेलीकॉम नेटवर्क कंपनी जिओ ने अब अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल E- Bike) के क्षेत्र में अपने पहले कदम रखे हैं। जियो की इस तकनीकी से पर्यावरण के क्षेत्र में काफी बड़ा बदलाव आने वाला है। माना जा रहा है कि यह जिओ के द्वारा लांच जा रही इलेक्ट्रिक ई- बाइक सस्ती होने के साथ ही खुद-ब-खुदराचार्ज होने वाली मिलेगी और इसमें ई बाइक के कई एडवांस्ड फीचर्स भी मौजूद मिलने वाले हैं।

Jio E Bike के एडवांस फीचर्स

आज के इस आधुनिक युग में हर कोई अपना ई बाइक खरीदने की सोच रहा है ऐसे में भारतीय मार्केट में ई बाइक की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए जिओ कंपनी ने अपनी नई ई- बाइक को लांच कर दिया है जिसमें वे ऐसे ई- बाइक को तैयार करेंगे जो खुद पर खुद चार्ज होकर लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से अपना सहयोग देगी।

फीचर्स का ज्ञान पूरा विवरण
सेल्फ चार्ज सिस्टम पेडल-जनरेशन सिस्टम और सौर पैनल के साथ यह चलते चलते चार्ज हो जाती है।
ईको फ्रेंडली टेक्नोलॉजी और डिजाइन मजबूत, हल्का तथा पर्यावरण को ध्यान में रखने हुए बनाया गया है।
USB चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट राइडिंग के वक्त डिवाइस चार्ज करने की पूरी सुविधा
मोटर पॉवर 250W हब मोटर, टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा
स्मार्ट कनेक्टिविटी विकल्प लोकेशन ट्रैकिंग, IoT कनेक्टिविटी के साथ, रिमाइंडर और Jio ऐप से बैटरी स्टेटस
बैटरी बैकअपलिथियम आयन की 48V की बैटरी जिससे 100 किमी तक की रेंज मिलती है।
ड्यूल ब्रेक राइडर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डुअल ब्रेक दिया गया है।
राइडिंग मोड्सस्पोर्ट्स मॉड, नॉर्मल और ईको

Jio E Bike की कीमत

जिओ के इस E Bike की कीमत अभी तक कंपनी के द्वारा घोषित नहीं की गई है और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं इसकी भी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस कंपनी के द्वारा लॉन्च किए जा रहे इस ई बाइक को ₹30000 से ₹40000 की रेंज में भारत में उतारा जा सकता है लेकिन जब तक जिओ की आधिकारिक वेबसाइट या फिर डीलरशिप से इसके बारे में वास्तविक कीमत बाहर नहीं आती है तब तक इसका पता लगाना मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें:  WagonR और Alto की छुट्टी करने Maruti Suzuki की 39km की माइलेज वाली धांसू कार इस दाम पर

Jio E Bike को बुक करने का तरीका

  • Jio E-Bike को खरीदने के लिए आप सबसे पहले जिओ की आधिकारिक वेबसाइट पर या इसके मोबाइल फोन ऐप पर जा सकते हैं।
  • इसके बाद वेबसाइट पर दिख रहे की बाइक वाले क्षेत्र में आप जियो के इस E Bike के मॉडल को चुन सकते हैं।
  • अपने ई बाइक को बुक करने के लिए आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना पड़ेगा जिसमें आप अपना संपर्क नंबर, ई मेल, नाम और पता आदि डाल सकते हैं।
  • इस बाइक की बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको 999 रुपए या निर्दिष्ट राशि का भुगतान इस वेबसाइट पर करना होगा
  • इसके बाद आप अपने नजदीकी जिओ के डीलर से बात करने डिलीवरी स्थान का सही से चयन करते हुए आगे बढ़ सकते हैं जहां से आपको जिओ की बाइक की डिलीवरी दी जाएगी।
  • इस ए बाइक को बुकिंग कर लेने के बाद आपको इसकी ईएमआई के विकल्प और पूरी कीमत अधिक की जानकारी मिल जाएगी।
  • बुकिंग हो जाने के बाद जिओ की यह बाइक आपको सही समय पर डिलीवरी कर दी जाएगी। 
  • इसके अलावा आपको बताना चाहेंगे कि इस जिओ की बाइक को आप बाद में आने वाले समय में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर भी ऑर्डर कर सकतेहैं 
About PM FREE YOJANA

PM Free Yojana वेबसाइट पर आपको महतारी वंदना योजना, सरकारी योजना और अन्य पीएम फ्री योजना के बारे में जानकारी और उनके संबधित खबरें सबसे पहले मिलेगी।

Leave a Comment